गया जी. आरपीएफ की टीम ने बुधवार को गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत अभियान चलाकर दो बच्चों और एक बच्ची को रेस्क्यू किया. बच्ची कोंच की रहनेवाली है, जो घर से भागकर दिल्ली जाने आयी थी. उसने बताया कि वह माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर निकली थी. वहीं चेरकी के दो लड़के बिना बताये जयपुर जा रहे थे. अभियान के दौरान वेटिंग हॉल के पास बच्चों को सुरक्षित पाकर आरपीएफ ने उन्हें सहज महसूस कराते हुए पोस्ट पर लाया और किसी अनहोनी से बचाने के लिए रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

