गया जी. आरपीएफ की टीम ने शनिवार को ”ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से चार नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया़ सभी बच्चे कोंच प्रखंड के रहने वाले बताये गये हैं. पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वे इस्माइलपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़कर गया घूमने और खाने के लिए आये थे, लेकिन पैसों की कमी के कारण स्टेशन पर ही इधर-उधर भटक रहे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि ”ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान ये बच्चे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में देखे गये. इसके बाद सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार व अन्य जवानों की मदद से चारों बच्चों को रेस्क्यू कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया. महिला आरक्षी ज्योति कुमारी, जो ”मेरी सहेली” टीम में तैनात हैं, ने तुरंत रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

