10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

400 जवानों व 40 कैमरों की निगरानी में होगा गया जंक्शन

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने की विशेष बैठक, दिये दिशा-निर्देश

पितृपक्ष मेले के दौरान चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, बाहर से आयेंगे अतरिक्त जवान

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने की विशेष बैठक, दिये दिशा-निर्देश

संवाददाता, गया जी. छह सितंबर से गया जी में पितृपक्ष मेले का आयोजन होने जा रहा है. रेलवे जंक्शन पर पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. मेले के दौरान सुरक्षा संभालने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों की संख्या बढ़ाकर 400 कर दी गयी है. इसके अलावा अतिरिक्त 40 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे, जिससे मेले के दौरान निगरानी होगी. सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में जवानों की तैनाती की जायेगी. यह बातें बुधवार को डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने कहीं. सीनियर कमांडेंट से निर्देश मिलने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने सब इंस्पेक्टर, सहायक अवर निरीक्षक, प्रधान आरक्षी, आरक्षी व अन्य जवानों के साथ एक विशेष बैठक की. इसमें पितृपक्ष मेले के दौरान कामकाज करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इसमें बताया गया कि आरपीएफ के जवान मेले के दौरान गश्त करेंगे और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की करेंगे.

सीसीटीवी कैमरों की रहेगी भूमिका

सीसीटीवी कैमरे मेले के दौरान निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. ये कैमरे मेले के विभिन्न हिस्सों में लगाये जायेंगे और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने में मदद मिलेगी. मेले में सुरक्षा के इंतजामों के तहत आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जायेगी. ये जवान मेले के दौरान गश्त करेंगे और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जायेगी. इससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा.

क्या कहते हैं सीनियर कमांडेंट

पितृपक्ष मेले में डीडीयू, सासाराम, डेहरी, गया, जहानाबाद, कोडरमा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से अतिरिक्त जवान बुलाये जायेंगे. इसकी तैयारी लगभग पूरी होने वाली है. गया जी रेलवे स्टेशन पर पितृपक्ष मेले के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ रेलयात्रियों को पुख्ता सुरक्षा दी जायेगी. साथ ही वृद्ध यात्रियों का सहयोग भी किया जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग मैं खुद करूंगा.

(फोटो-गया-रोहित-252- जेथिन बी राज, आरपीएफ सीनियर कमांडेंट, डीडीयू)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel