27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का रूट बदला, इस वजह से देर से चली महाबोधि एक्सप्रेस

Gaya News: कष्ठा रेलवे स्टेशन के पास यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू हो गया है. इस वजह से कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

Gaya News: गया-डीडीयू रेलखंड स्थित कष्ठा रेलवे स्टेशन के पास यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू होने के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से करते हुए गया तक ही किया जा रहा है. इस कारण यात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर शनिवार को गया से नयी दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 12397 गया-नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन से 15 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी गयी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 63289 गया-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर गया रेलवे स्टेशन से 30 मिनट पुनर्निधारित समय से खुली. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्र ने बताया कि कष्ठा रेलवे स्टेशन के पास यार्ड रिमॉडलिंग का काम खत्म करने के लिए कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है.

री-शेड्यूल कर चलायी गयीं ट्रेनें

  • गया से खुलने वाली गाड़ी सं 12397 महाबोधि एक्सप्रेस गया से 15 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी गयी.
  • गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63289 गया-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर गया से 30 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी गयी.
  • हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस धनबाद और गया के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी गयी.
  • वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी- आसनसोल एक्सप्रेस डीडीयू और परैया के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी गयी.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : खिजरसराय में अशोक भवन निर्माण को लेकर जमीन का चयन नये सिरे से

इस रास्ते से चलीं ये ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 20887 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते चली.
  • वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी-आसनसोल को पंडित दीन दयाल उपाध्याय-परैया रेलखंड के बीच चलायी गयी.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : मानपुर में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर हत्या कर शव जलाने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें