22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : खिजरसराय में अशोक भवन निर्माण को लेकर जमीन का चयन नये सिरे से

Gaya News : खिजरसराय नगर पंचायत सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत की उपमुख्य पार्षद स्वाति सिन्हा की अध्यक्षता में हुई.

खिजरसराय. खिजरसराय नगर पंचायत सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत की उपमुख्य पार्षद स्वाति सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. पूर्व के बैठक की संपुष्टि करते हुए चर्चा शुरू की गयी. इसमें नगर पंचायत क्षेत्र में एक स्थान पर लाइटिंग बोर्ड लगाने का निर्णय हुआ. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि आठ गुणा छह साइज में एक स्थान पर लाइटिंग बोर्ड लगाया जा सकता है. इसके अलावा गर्मी में मच्छरों को प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग कराने का निर्णय लिया गया. वार्ड पार्षदों ने जानकारी दी कि फॉगिंग मशीन खराब हो गयी है. साफ-सफाई के मुद्दे पर भी वार्ड पार्षदों का रूख काफी गर्म था. संवेदक एजेंसी से उन्हें काफी शिकायत थी. प्रधानमंत्री आवास योजना में भूमिहीन व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गयी. नगर पंचायत क्षेत्र में अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट की कैसी व्यवस्था हो, इस पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. गर्मी को देखते हुए पीएचइडी से जल की व्यवस्था और पंचायत द्वारा लगाये गये नल जल योजना की भी समीक्षा की गयी. सबसे ज्यादा तिवारी बिघा में अशोक भवन निर्माण को लेकर मामला उठा. वार्ड पार्षदों का कहना था कि इस भवन का निर्माण बाजार क्षेत्र में किया जाये, जिससे अधिकांश आबादी को लाभ मिल सके. बाजार क्षेत्र में निर्माण होने से काफी संख्या में वार्ड की आबादी इससे लाभान्वित होंगी. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि जमीन का चयन नये सिरे से कर विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. नौ पार्षदों ने अशोक भवन के निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन उपमुख्य पार्षद स्वाति सिन्हा और कार्यपालक पदाधिकारी को नौ वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा है. वार्ड पार्षदों का कहना है कि पूर्व से जिस जमीन के लिए एनओसी ली गयी, उस पर अशोक सम्राट भवन का निर्माण नहीं किया जाये. इस भवन का निर्माण खिजरसराय तालाब के पास किया जाये. इस बैठक में वार्ड पार्षद अनिता रानी, कुमारी दीप माला, संदीप सिंह, संगीता देवी, पिंकी देवी, शीला देवी, गिरीश तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें