चेरकी थाने की पुलिस ने जहानाबाद के रहने वाले टॉप टेन में शामिल अपराधी को दबोचा
वरीय संवाददाता, बोधगया.
चेरकी थाने की पुलिस ने टॉप टेन में शामिल लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जहानाबाद के परस बिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिबरा गांव के रहने वाले पंकज कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बताया गया कि 20 अगस्त 2022 की रात करीब पौने नौ बजे चेरकी स्थित लोहा पुल के पास कल्लू मार्केट में गौरव ज्वेलर्स के संचालक से चेरकी-गया रोड में आठ माइल व सदोपुर गांव के बीच तीन बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी. इसमें चेरकी के सपनी गांव के रहने वाले दुकानदार गौरव कुमार से अपराधियों ने 30 हजार रुपये के साथ ही करीब एक लाख रुपये मूल्य के 20 ग्राम सोना व एटीएम कार्ड लूट लिये थे. उनके साथ मारपीट भी की गयी थी. इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में संलिप्त अपराधियों की पहचान की व अब पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ट्विंकल सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपित पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है