मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरे-मायापुर मुख्य मार्ग पर हरली गांव के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने विजिवन एसमौल फाइनेंस बैंक के एक निजी कर्मचारी से हथियार के बल पर 67,000 से अधिक रुपये नकद व कीमती सामान लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित संजीत कुमार (30 वर्ष), नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी हैं. वह गुरुवार की दोपहर मुबारकचक से ऋण वसूली कर बाइक से लौट रहे थे. तभी हरली गांव के पास एक ब्लू रंग की बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर संजीत कुमार के पास से बैग लूट लिया गया. लूटे गए बैग में ₹67,577 नकद के अलावा फिंगर प्रिंटर, टैब और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे. घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने मुफस्सिल थाना में लिखित तहरीर दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

