गुरुआ. पकरी पंचायत स्थित महादेवपुर कलां गांव में रविवार को नाली व पीसीसी सड़क ढलाई कार्य की शुरुआत जिला पार्षद सदस्य नाजिया हसन के द्वारा शुरु की गयी. यह निर्माण कार्य जिला पार्षद फंड से लगभग चार लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. गांव के देवी मंदिर के समीप शुरू हुए इस कार्य को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क व नाली की समस्या बनी हुई थी. काम शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. जिला पार्षद सदस्य नाजिया हसन ने बताया कि यह विकास कार्य ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्माण पूरा होने के बाद गांववासियों को आवागमन और जल निकासी दोनों में सहूलियत मिलेगी. ग्रामीणों ने इस पहल के लिए जिला पार्षद सदस्य नाजिया हसन के साथ-साथ जिला पार्षद प्रतिनिधि मुमताज आलम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह काम गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

