23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया : शेरघाटी बस स्टैंड से इनामी अपराधी गिरफ्तार

गया न्यूज : लोजपा नेता अनवर खान की हत्या के मुख्य आरोपित फोटो खान के साले की हत्या में था शामिल

गया न्यूज :

लोजपा नेता अनवर खान की हत्या के मुख्य आरोपित फोटो खान के साले की हत्या में था शामिल

मुख्य संवाददाता, गया.

चंदौती थाने की पुलिस ने शेरघाटी बस स्टैंड से 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी फोटू यादव उर्फ फोटू कुमार को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को एएसपी ग्रामीण अनवर जावेद अंसारी ने दी. एएसपी ने बताया कि चतरा जिले के प्रतापपुर थाने के जगनडी गांव के रहने वाले फोटू यादव उर्फ फोटू पर चंदौती थाने में 29 अक्तूबर 2024 को गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज है. इसी मामले में एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम में डीएसपी विधि-व्यवस्था रविप्रकाश सिंह, चंदौती थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों और टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. लगातार फरार होने के कारण पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कुख्यात फोटू यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. इसी मामले की छानबीन में विशेष टीम को जानकारी मिली कि कुख्यात फोटू यादव शेरघाटी बस स्टैंड में आनेवाला है. इसी सूचना पर विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई की और शेरघाटी बस स्टैंड से कुख्यात फोटू यादव को गिरफ्तार किया है.

जफर खान की गोली मार कर हुई थी हत्या

जानकारी के अनुसार, यह मामला आमस थाने के सिहुली के रहने वाले लोजपा नेता अनवर की हत्या के मुख्य आरोपित फोटो खान के साले जफर खान की गोली मार कर की गयी हत्या से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार, आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर गांव के रहने वाले मोहम्मद मुज्जमिल के 22 वर्षीय बेटे मोहम्मद जफर खान उर्फ भोलू खान 28 अक्तूबर 2024 की रात अपने जीजा अरमान खान उर्फ फोटो खान को पटना पहुंचा कर कार से घर हेमजापुर लौट रहा था. इसी दौरान बेलागंज से स्कॉर्पियो उनकी कार का पीछा करने लगी. 28 अक्तूबर की देर रात करीब दो बजे चंदौती थाने के हनुमान चौकी से करीब एक किलोमीटर आगे दक्षिण तरफ डायवर्सन के कारण अपनी कार को धीमा किया, तो तेजी से स्कॉर्पियो ने उन्हें ओवरटेक किया और उसमें सवार लोग ताबड़-तोड़ फायरिंग करने लगे. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी और उन्हें दो गोली लगी. उन पर हमला करनेवाले वहीं लोग थे, जो 24 जुलाई 2024 को उनके जीजा फोटो खान पर शेरघाटी कोर्ट में गोली चलायी थी. इस घटना को लेकर घायल जफर खान के बयान पर सिहुली गांव के रहनेवाले नेता अनवर खां के बेटे मोहम्मद उगविक सहित अनवर खां, शारिम अली, मोहम्मद अंजर, आरिफ खान, लालू खान, मोहम्मद खालिद, इमरोज खान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन, पीएमसीएच में इलाज के दौरान गोली लगने से घायल मोहम्मद जफर की मौत कुछ दिनों के बाद हो गयी थी. इसी मामले में हत्या की धारा जोड़ कर छानबीन शुरू कर दी थी. इधर, एएसपी ग्रामीण अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि कुख्यात फोटो यादव की गिरफ्तारी के पहले इस कांड में तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस कांड में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel