गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के बड़ही बिगहा धोबीचक गांव के महादलित टोले में विकास योजनाओं की शिकायत पर प्रखंड सीओ अतहर जमील सोमवार को गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और हरसंभव समाधान का भरोसा दिया. वार्ड सदस्य पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि नल-जल योजना कई जगह क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के कारण प्रभावित है, वहीं ढ़क्कनयुक्त नाली और पीसीसी सड़क निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है. सीओ ने संबंधित कर्मियों को तुरंत इन कार्यों को योजना में शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि टोले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके. इस अवसर पर सत्यदेव राय, उपेंद्र यादव, नंदकिशोर पासवान और अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

