परैया. अजमतगंज पंचायत में सोमवार को राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों की भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान करना था. राजस्व कर्मचारी नितेश कुमार के मार्गदर्शन में 750 से अधिक किसानों ने बंटवारा नामा, ऑनलाइन जमाबंदी और उत्तराधिकारी छूटे जमाबंदी से संबंधित आवेदन जमा किये. डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने सभी आवेदनों की सूचीबद्धता कर डिजिटल पावती रसीद प्रदान की. पंचायत मुखिया सुनील कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को जमाबंदी से संबंधित जानकारी दी. हालांकि, बिजली व पंखे की कमी के कारण गर्मी का सामना करना पड़ा और अंचल अधिकारी केशव किशोर पटना में होने के कारण शामिल नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

