खिजरसराय. खिजरसराय प्रखंड मुख्यालय सभागार में सीओ चंदन कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर 16 अगस्त से शुरू होनेवाले राजस्व अभियान की जानकारी दी. इसमें दाखिल-खारिज, परिमार्जन, छुट्टी जमाबंदी सुधार, उत्तराधिकार और बंटवारा आधारित जमाबंदी के कार्य किये जायेंगे. ग्रामीणों को आवश्यक साक्ष्य के साथ फार्म राजस्व कर्मचारी या शिविर में जमा करना होगा. इसके बाद काम की जवाबदेही अधिकारियों-कर्मचारियों की होगी. सीओ ने अभियान की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. मौके पर राजस्व अधिकारी नवल आनंद, राजस्व कर्मचारी मोहम्मद आलम, प्रकाश कुमार, अभिजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजीव तिवारी, मंटू यादव, चंद्रमणि प्रसाद, सत्यजीत चंद्र सैनिक, दिलीप कुमार, धनंजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

