टिकारी. एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार को टिकारी थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान थाने की संचिकाओं व अभिलेखों की गहन जांच की. साथ ही लंबित मामलों, वारंट, इश्तेहार और कुर्की के शीघ्र निबटारे के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसएसपी ने टिकारी थाने में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम, थाना सरिस्ता, मालखाना का भी निरीक्षण किया. थाना परिसर की साफ-सफाई बेहतर तरीके से रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, सर्किल इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, पुलिस अधिकारी सूर्येश शर्मा, विवेकानंद सिंह, कन्हैया कुमार, विजय कुमार, शिल्पी कुमारी, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना स्तर पर सेक्टर के अनुसार नियुक्त किये गये सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उनके दायित्वों को जाना तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये व सेक्टर की मैपिंग करने को लेकर निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है