बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ विनीता कुमारी व भारतीय प्रबंध संस्थान संबलपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ धरेन कुमार पांडेय का शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका फाइनेंस रिसर्च लेटर्स में प्रकाशन के लिए स्वीकार कर लिया गया है. यह शोध पत्रिका एबिडिसी ए श्रेणी एवं एबीएस दो में सूचीबद्ध है तथा इंपैक्ट फैक्टर 7.4 के साथ स्कोपस एवं वेब ऑफ साइंस में अनुक्रमित है. शोध का शीर्षक जलवायु-संबंधी वित्तीय जोखिम प्रकटीकरण पर केंद्रीय बैंक के आदेश पर बाजार की प्रतिक्रियाएं: भारतीय बैंकिंग क्षेत्र से साक्ष्य है. डॉ विनीता बताती हैं कि यह अध्ययन निम्न और मध्यम आय वाले देशों में जलवायु से संबंधित वित्तीय जोखिम को संबोधित करने वाले विनियामक प्रयासों के प्रति वित्तीय बाजारों की प्रतिक्रियाओं की जांच करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

