शेरघाटी. शेरघाटी के गोला बाजार रोड स्थित नरनौलिया अग्रवाल भवन में मंगलवार को अधिवक्ता एवं लेखक उदय यादव की पुस्तक ‘न्याय पथिक’ का विमोचन सह कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी, कवि और बुद्धिजीवी शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक समाज और न्याय व्यवस्था की जटिलताओं को सरल भाषा में प्रस्तुत करती है और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. कवि सम्मेलन में सहरोज कमर, गुलाम सरवर, अजय वैध और प्रवेश कुमार समेत अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कवि प्रवेश कुमार की गजल और गीतों ने श्रोताओं को भावुक कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णुपद यादव और संचालन इमरान अली ने किया. शेरघाटी की जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का उत्साह बढ़ाया. आयोजन से क्षेत्र में साहित्यिक वातावरण को नई ऊर्जा और दिशा मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

