गया जी. गया वासियों के लिए 22 अगस्त शुक्रवार को दो नयी ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया जायेगा. गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा फास्ट मेमू ट्रेन की शुरुआत होगी. उद्घाटन के अवसर पर गाड़ी संख्या 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, 03624 गया-हाजीपुर फास्ट मेमू और 03626 गया-कोडरमा फास्ट मेमू उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गुजरेगी. नियमित रूप से गाड़ी संख्या 13697/13698 का परिचालन गया से 28 अगस्त और दिल्ली से 29 अगस्त से शुरू होगा. यह ट्रेन गया से हर रविवार और गुरुवार तथा दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी. हाजीपुर-कोडरमा फास्ट मेमू ट्रेन वैशाली, पटना, नालंदा, राजगीर, गया और गुरपा जैसे ऐतिहासिक बौद्ध स्थलों को जोड़ेगी. इसका नियमित परिचालन गाड़ी संख्या 63383/63384 के रूप में 23 अगस्त से शुरू होगा. यह ट्रेन सोमवार को छोड़कर हर दिन चलेगी. नयी सेवाओं से यात्रियों को सुविधाजनक संपर्क मिलेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

