मानपुर. मानपुर के बहोरा बिगहा निवासी रौनक राज ने जेइइ एडवांस में जनरल रैंक 5631 और ओबीसी रैंक 1112 प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. यह उनका दूसरा प्रयास था, पहले प्रयास में उनका चयन एनआइटी जमशेदपुर में हुआ था, जहां से पढ़ाई करते हुए यह सफलता हासिल की. उनकी सफलता में मेहनत के साथ पिता विजय कुमार सिन्हा, माता अनुराधा कुमारी और बहन रिमझिम का योगदान रहा. इस उपलब्धि पर मानपुर प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष सह जदयू मानपुर अध्यक्ष अजीत शर्मा एवं जदयू गया जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल उसके घर जाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है