36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोधगया में 27 जून को श्री जगन्नाथ मंदिर से निकाली जायेगी रथयात्रा

प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में बैठक हुई. इस बैठक में पिछले वर्ष की तुलना में वृहद व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.

बोधगया. प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में बैठक हुई. इस बैठक में पिछले वर्ष की तुलना में वृहद व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. मंदिर प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव राय मदन किशोर ने बताया कि वर्ष 2013 से लगातार रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष नये रथों का निर्माण किया गया है. श्रद्धालुओं की बढ़ते भीड़ को देखते हुए पूरी व्यवस्था को विस्तार दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 11 जून को कलशयात्रा के बाद भगवान को स्नान कराया जायेगा व पंद्रह दिनों के लिए मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. 25 जून को नव कलेवर के साथ मंदिर का पट खुलेगा और आम श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. 27 जून को रथ यात्रा निकाली जायेगी. बैठक में ट्रस्ट की उपाध्यक्ष ऊषा डालमिया, सदस्य बृजेंद्र कुमार चौबे के साथ ही जे सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल पासवान, संतोष गुप्ता, अनिल सिंह, डॉ अशोक कुमार यादव, महेंद्र प्रसाद कुशवाहा, कमलेश यादव, सतीश कुमार सिन्हा, दयानंद कश्यप, राम जनम सिंह, डॉ केके मिश्रा, रामदीप पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel