इमामगंज. इमामगंज बस स्टैंड के नजदीक चौहरमल बाबा की कुटिया के प्रांगण में लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनायी गयी. लोगों ने उनके छाया चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्व रामविलास पासवान राजनेता के साथ ही साथ सामाजिक न्याय, दलित के सशक्तिकरण के आवाज थे. वे पूरे जीवन गरिबों, वंचितों और शोषितों के हक के लिए समर्पित रहे. इस मौके पर नरेश पासवान, राहुल पासवान, आशुतोष पासवान, सुभाष पासवान, सागर पासवान, शंकर पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

