टिकारी. हिंदू नव वर्ष को लेकर रामनवमी पूजा समिति पंचानपुर के द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में बाइक पर सवार युवा जयकारे के साथ चल रहे थे. आगामी सात अप्रैल को रामनवमी पूजा के अवसर पर आयोजित पूजा-अर्चना, जुलूस, झांकी, अखाड़ा व भव्य शोभायात्रा को लेकर रामभक्तों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से रामनवमी पूजा समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल हुए रामभक्तों ने जय श्रीराम के जयघोष के साथ-साथ हिंदी नववर्ष की बधाई दी. पंचानपुर से शुरू हुई शोभायात्रा टिकारी पहुंची, जहां लोगों ने स्वागत किया. जगह-जगह धार्मिक स्थलों से भगवान का स्मरण के साथ जयघोष करते हुए आगे बढ़े. शोभायात्रा पंचानपुर महावीर मंदिर के पास से निकल कर पंचानपुर बाजार, गांव भ्रमण करते हुए सिंघापुर, टिकारी बाजार होते हुए माधोपुर के रास्ते हिच्छापुर, चैनपुरा से सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला गांव होते हुए पुनः महावीर मंदिर पंचानपुर के पास आकर विसर्जन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व अमित कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

