प्रतिनिधि, वजीरगंज. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पतेड़ मंगरावां मुखिया राजीव रंजन उर्फ डब्ल्यू यादव ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके लिए गुरुवार को भिंडस में एक बैठक हुई. इसमें राजीव रंजन ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया. बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता सह जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हमें महागठबंधन को मजबूत बनाना है. इसके लिए राजीव रंजन का सहयोग जरूरी है. नामित उम्मीदवार राजीव रंजन ने कहा कि हमें राजद के शीर्ष नेताओं ने वजीरगंज के विकास का भरोसा दिलाया है. इसके बाद मैंने समर्थकों के विचार से नाम वापस लेने का निर्णय लिया है. मौके पर महागठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह, राजद नेता नंदकिशोर यादव, सुबोध यादव, पिंटू यादव, मुखिया मुन्ना कुमार, राजकुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि रामाशंकर यादव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

