गया जी. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का गया व राजगीर छह जून को आगमन को लेकर मंगलवार को राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की. इस बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारी, कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, प्रखंडों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में राहुल गांधी के आगमन को लेकर भव्य तैयारी करने का निर्णय लिया गया. साथ ही माई-बहन मान योजना, हर घर झंडा अभियान, सामूहिक चौपाल पर भी चर्चा किया गया. बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष सहाबुद्दीन रहमानी, उदय मांझी,, कैलाश पाल, डॉ शशि शेखर, सुमंत कुमार, रामउदय प्रसाद, डॉ गगन मिश्रा, प्रो विजय कुमार मिट्ठू, युगल किशोर, रंजीत सिंह, विशाल सिंह, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ कुमारी गीता, धर्मेंद्र निराला, अजय सिंह, विधा शर्मा, बुद्ध सेवक, अमित सिंह,रंजीत कुमार सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रदीप कुमार शर्मा ओंकार शक्ति, सुनैना रानी अंजनी, शांति देवी, मदीना खातून, डॉ देविका सरयार, शौकत निशात, शिव कुमार चौरसिया, मो अजहरउद्दीन, राजीव कुमार सिंह, सहित पार्टी से जुड़े कई अन्य उपस्थित थे. अध्यक्ष द्वारा बताया गया किराहुल गांधी से जुड़े कार्यक्रम का डिटेल अभी प्राप्त नहीं हुआ है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है