बोधगया. बोधगया प्रखंड के इलरा पैक्स के माध्यम से धान खरीद में घोटाला उजागर हुआ है. पैक्स अध्यक्ष व पैक्स प्रबंधक की मिलीभगत से वैसे किसानों के नाम पर भी 50 से 100 क्विंटल धान की खरीद की गयी है, जिनके पास मात्र पांच से 10 कट्ठा ही जमीन है. इतना ही नहीं, राशनकार्ड धारियों के नाम पर भी 10 से 50 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. इस संबंध में रविवार को इलरा पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामानंद प्रसाद उर्फ बबलू कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी सार्वजनिक करते हुए कहा कि पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक ने मिल कर एक ही गांव सिर्फ धंधवा के किसानों से पांच हजार क्विंटल से ज्यादा धान की खरीद किये जाने का लेखा पेश किया है, जबकि अन्य दो-तीन गांवों के किसानों से धान की खरीद मात्र 10 प्रतिशत ही की गयी है. उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के पांच सदस्यों के नाम पर 200 से 300 क्विंटल धान की खरीद किये जाने का गड़बड़झाला किया गया है. इस अवसर पर इलरा पंचायत के मुखिया व बोधगया मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि किसानों की हकमारी की गयी है व व्यापारियों से धान की खरीदी कर धंधवा के लोगों का नाम डाल दिया गया है. इसकी जांच डीएम के माध्यम से होनी चाहिए व प्रबंधक को हटाया जाना चाहिए. प्रेसवार्ता में उन्होंने किसानों के नाम व उनके द्वारा बेचा गया धान का ब्यौरा भी पेश किया. प्रेसवार्ता में बाराचट्टी विधायक के प्रतिनिधि अजय प्रसाद गुप्ता के साथ ही अन्य कई किसान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है