शेरघाटी. देशभर में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) कर्मचारियों ने 23 सितंबर को एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन व कलमबंद हड़ताल की. गया जिले के आमस स्थित केवीके में कर्मचारियों ने डॉ आरएस परौदा समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि सीधे संचालित 66 केवीके और अन्य 665 केवीके के बीच वेतन, सेवा शर्तें, पदोन्नति व अन्य लाभों में असमानता है, जिससे करीब 10 हजार कर्मचारी प्रभावित हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि मांगों पर निर्णय नहीं होने पर वे विकसित कृषि संकल्प अभियान रबी 2025 का बहिष्कार करेंगे. इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक व प्रधान अभियंता विमलेश पांडेय, राष्ट्रीय मंच के संयुक्त सचिव डॉ. पंकज तिवारी और कई कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

