13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो फ्लैट से 10 लाख की संपत्ति की चोरी

टिकारी में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

टिकारी में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना प्रतिनिधि, टिकारी. टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेलिया बिगहा मुहल्ले में बंद पड़े घर में चोरी की घटना हुई. घटना की जानकारी मंगलवार को मकान में रह रहे किरायेदार के पहुंचने पर हुई. जानकारी के मुताबिक, मऊ थाना क्षेत्र के चितौखर ग्राम निवासी किशोरी साव द्वारा बहेलिया बिगहा पशु मेला के समीप मकान निर्माण कराया गया था. नवनिर्मित मकान में ऊपर के तल्ले पर अलग-अलग फ्लैट में दो किरायेदार रहते हैं. चार सितंबर से दोनों किरायेदार घर में ताला लगा कर घर गये थे. मकान मालिक भी झारखंड के भुरकुंडा सपरिवार गये थे. मंगलवार की सुबह किरायेदार जब टिकारी स्थित मकान पहुंचे, तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया. जांच की, तो मकान के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था व सामान बिखरा पड़ा था. किरायेदार द्वारा मामले की जानकारी किशोरी साव को दी गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंचे किशोरी साव के स्वजन ने घर का जायजा लिया, तो पाया कि मकान में रखे लाखों रुपये के कीमती जेवरात, धातु के बर्तन, गैस सिलिंडर, इन्वर्टर बैटरी सहित कई सामान गायब है. चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है. घटना की सूचना डायल 112 व टिकारी थाना की पुलिस को दी गयी. डायल 112 की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. स्वजन मकान के पीछे से चोर को मकान में प्रवेश करने की आशंका जता रहे हैं. स्वजनों ने बताया कि मकान के पीछे खाली पड़े खेत में नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है. घटना में उनकी भी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है. क्या कहते हैं थानेदार इस मामले को लेकर टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित से लिखित शिकायत की मांग की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel