गया जी. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में आइक्यूएसी, वनस्पति विज्ञान विभाग, एनएसएस इकाई व सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गयी. कॉलेज परिसर में प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ सहदेब बाउरी के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों एवं उपस्थित छात्राओं ने परिसर में आम, अमरूद, लीची, नीम, जामुन, उड़हुल सहित अन्य औषधीय पौधे लगाये. कार्यक्रम का संयोजन वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन व एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि कॉलेज में पहले से ही गर्मी के दिनों में गौरेयों, कबूतरों, कौवों, जांघिल पक्षियों (थाई बर्ड्स) एवं अन्य पंछियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की जाती रही है. मौके पर प्रो अफशां सुरैया, बनीता कुमारी, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ. दीपिका, डॉ सपना पांडे, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता घोष, प्रीति शेखर एवं अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है