22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन रहीं एमयू की प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी

कार्यशाला में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व पंजाब से लगभग 60 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी ने हाल ही में आर्य महिला पीजी काॅलेज, वाराणसी द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला साइकोलॉजिकल टेस्टिंग और बिहेवियरल असेसमेंट्स में रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया. यह कार्यशाला सात से 13 अक्तूबर तक आयोजित हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व पंजाब से लगभग 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ मीनाक्षी बजपाई, एसोसिएट प्रोफेसर, एएमपीजीसी (आर्य कन्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज) रहीं. कार्यशाला के सातवें दिन डॉ मीनाक्षी ने नॉन स्टैंडर्डाइज्ड तकनीक बिहेवियरल असेसमेंट्स विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने ऑब्जर्वेशन (अवलोकन), इंटरव्यू, केस स्टडी, रेटिंग तकनीकें आदि तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने छात्रों को रिकॉर्ड फॉर्म्स के उपयोग और क्लाइंट प्रोफाइल तैयार करने पर हैंड्स ऑन प्रैक्टिस सेशन भी कराया, जिससे प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ. कार्यशाला में प्रो आनंद कुमार, अध्यक्ष, इंडियन अकादमी ऑफ हेल्थ साइकोलॉजी, प्रो पीके खत्री, प्रोफेसर एमिनेंस, मनोविज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ सोनाली दीक्षित, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, मनोरोग विभाग, आयुर्विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, डॉ अराधना गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर एवं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, शिशु रोग विभाग, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर, डॉ जय कुमार रंजन, सहायक प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, डॉ उषा वर्मा श्रीवास्तव, इएमडीआर प्रशिक्षित थेरेपिस्ट और ट्रेनर, वाराणसी, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, निदेशक, साइयूनी इंस्टिट्यूट ऑफ साइकोलॉजी एंड अलाइड साइंसेस एवं एसोसिएट प्रोफेसर, क्लिनिकल साइकोलॉजी, असम डाउनटाउन विश्वविद्यालय. डॉ मीनाक्षी इस कार्यशाला के समापन सत्र की मुख्य अतिथि भी रहीं. मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो सुनीति सुमन ने डॉ मीनाक्षी को बधाई देते हुए कहा कि यह विभाग व विश्वविद्यालय दोनों के लिए गौरव की बात है कि हमारे अध्यापक ऐसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंचों पर विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel