वजीरगंज. रामनवमी के अवसर पर रविवार को केनार व तरवां बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. तरवां में मुखिया प्रतिनिधि रामाशंकर यादव की अध्यक्षता में पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ फन्नू बाबू, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव, बीडीओ प्रभाकर सिंह सहित अन्य ने शोभा यात्रा का उद्घाटन किया. शोभायात्रा में सुंदर झाकियां एवं भगवा झंडे के साथ श्रद्धालुओं के समूह पूरे बाजार में जय श्रीराम के नारे लगाते हुए घूमा. इसी प्रकार केनार में भी शोभा यात्रा निकाली गयी. इस मौके पर समाजसेवी रामाश्रय सिंह, रवींद्र कुमार रवि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है