21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गयाजी में राष्ट्रपति और अंबानी परिवार की आने की चर्चा तेज, प्रशासन हुई अलर्ट

Gaya Ji: गयाजी में पितृपक्ष मेला शुरू होते ही बड़ी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ पिंडदान करने आ सकते हैं. प्रशासन सतर्क है और सुरक्षा व व्यवस्थाओं की तैयारियाँ जोरों पर हैं.

Gaya Ji: पितृपक्ष मेला शुरू होते ही गयाजी का धार्मिक महत्व देशभर में छा गया है. इस बार खास चर्चा इसलिए है क्योंकि सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुकेश अंबानी गया जी पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि 19 सितंबर को अंबानी परिवार और 20 सितंबर को राष्ट्रपति का आगमन संभावित है.

प्रशासन सतर्क, तैयारियों में तेजी

हालांकि अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. डीएम शशांक शुभंकर ने माना कि राष्ट्रपति के आने की सूचना मिली है, मगर औपचारिक आदेश नहीं पहुंचे हैं. बावजूद इसके सुरक्षा इंतज़ाम, यातायात नियंत्रण और मंदिर परिसर की सफाई को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

मंदिर समिति की प्रतिक्रिया

विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू बिट्टल ने भी साफ किया कि उन्हें कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. फिर भी उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति और अंबानी परिवार पिंडदान करने आते हैं तो यह गयाजी और सनातन परंपरा के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा.

फल्गु नदी और परंपरागत कर्मकांड

सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति मुर्मू पिंडदान के बाद देवघाट जाकर फल्गु नदी में पिंड अर्पित करेंगी और विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु के चरणों में मत्था टेकेंगी. वहीं मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ परंपरागत विधियों के अनुसार श्राद्ध कर्मकांड संपन्न करेंगे.

Also Read: पटना में तेंदुए का खाल बरामद, साधु बने तस्कर रंगे हाथ दबोचे गए

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel