इमामगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रखंड स्तरीय शारदीय खरीफ महाअभियान का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन प्रमुख कलावती देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस महाअभियान में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खरीफ फसल के साथ-साथ अन्य फसलों को उपजाने को लेकर को चर्चा की. किसी भी फसल लगाने से पहले खेत को कैसे तैयार करें, ताकि उपज अच्छी मिले पर चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान किसानों को खेत से अच्छी उपज के लिए जरूरी कदम उठाने पर बल दिया. जिससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत बने. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. इस मौके पर बीएओ शेरघाटी विवेक कुमार, बीएओ विंदेश्वरी राम, अंबुज कुमार, कृषि वैज्ञानिक सुनील कुमार सिंह, भाजपा नेता मनोज शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद के अलावा किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है