20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोंचेश्वर मंदिर में दो दिवसीय मेले की तैयारी

आगामी चार और पांच अगस्त को आयोजित होने वाले दो दिवसीय कोंचेश्वर मंदिर मेले की तैयारी को लेकर टिकारी एसडीओ प्रवीण कुंदन ने मंदिर परिसर का निरीक्षण शुक्रवार को किया.

कोंच. आगामी चार और पांच अगस्त को आयोजित होने वाले दो दिवसीय कोंचेश्वर मंदिर मेले की तैयारी को लेकर टिकारी एसडीओ प्रवीण कुंदन ने मंदिर परिसर का निरीक्षण शुक्रवार को किया. इस दौरान उन्होंने मेला आयोजन से संबंधित आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान बीडीओ विपुल भारद्वाज और अंचलाधिकारी मुकेश कुमार भी मौजूद् थे. टीम ने मेला स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. एसडीओ ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी इंतजाम समय पर पूरे किये जाएं. बीडीओ और सीओ ने भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि कोंचेश्वर मंदिर में सावन माह में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में इस वर्ष पहली बार दो दिवसीय मेले का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel