वजीरगंज. प्रखंड के तरवां, केनारचट्टी, वजीरगंज, जमुआवां, हड़ाही स्थान और ओरैल में दुर्गापूजा के लिए भव्य पंडाल बनाये गये हैं. तरवां, कधरिया और सकरदास नवादा में लंका दहन की तैयारी में रावण और विभीषण के भव्य पुतले स्थापित किये गये हैं. तरवां में मां दुर्गा और मां काली की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडाल निर्माण के बाद लाइटिंग की जा रही है. वजीरगंज बाजार में माली गली, अखंड ज्योति पुस्तकालय, भारत माता गली, संतोषी माता मंदिर और थाना के निकट भी पंडाल और लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. पुनावा में भी मां दुर्गा की प्रतिमा के लिए पंडाल तैयार हो चुका है. वजीरगंज के पुरा गांव में दुर्गा पूजा समिति द्वारा वर्ष 1999 से ही नवाह्न पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इस बार अयोध्या निवासी गंधर्व महाराज व्यास जी राम चरित मानस का पाठ करवा रहे हैं, जिसमें गांव के सभी पुरुष और महिलाएं शामिल हैं. मौके पर पुजारी अरुण कुमार पुरोहित, नित्यानंद पांडेय, सदस्य सुनील सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राधेश्याम सिंह, ओमप्रकाश, रंजीत कुमार और सुबोध सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

