टिकारी. विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 13 से 20 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे. नामांकन को लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम प्रवीण कुंदन द्वारा टिकारी विधानसभा का व निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमेत विक्रम बेनामी द्वारा गुरुआ विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र प्राप्त किया जायेगा. दोनों के लिए अलग अलग काउंटर अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये है. नामांकन को पारदर्शी व स्वच्छ समपन्न कराने को लेकर अनुमंडल कार्यालय व आसपास नौ जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अनुमंडल प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार, अनुमंडल कार्यालय परिसर, गोदाम के समीप, प्रखंड कार्यालय का मुख्य द्वार, सोन शिविर के पास ड्रॉप गेट, सोन शिविर कार्यालय टिकारी में निर्मित वाहन पार्किंग स्थल. दोनों विधानसभा के नामांकन कक्ष के समीप व आश्रम के समीप मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इसके अलावा उम्मीदवारों व उनके समर्थकों के वाहनों की पार्किंग आश्रम के समीप किया जायेगा. टिकारी विधानसभा के नामांकन कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी के साथ नोडल पदाधिकारी सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ सहयोगी कर्मी के रूप में 13 कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये है. अधिकृत कर्मियों के अलावा किसी अन्य को नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति नही रहेगी. इस बार गुरुआ विधानसभा के उम्मीदवार टिकारी अनुमंडल कार्यालय पहुंच नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. टिकारी डीसीएलआर अमेत विक्रम बेनामी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. गुरुआ विधानसभा के लिए अलग से अनुमंडल कक्ष में नामांकन कक्ष बनाये गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

