10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prashant Kishor: ‘100 करोड़ लेता था फीस’, प्रशांत किशोर ने कमाई को लेकर किया बड़ा खुलासा

Prashant Kishor: देश के सबसे मशहूर रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने अपनी कमाई को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर पर सभी पार्टियों के नेता सवाल उठाते हैं कि आखिर वो इतना पैसा कहां से लाते हैं. पीके पिछले दो वर्ष से बिहार के गांव-गांव में घूम रहे हैं. उनके साथ कई गाड़ियों का काफिला चलता है. सैकड़ों लोग होते हैं. ये सब करने में खर्चा आता है. अब प्रशांत ने खुद इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि एक रणनीतिकार के तौर पर वो कितनी फीस लेते थे.

सिर्फ सलाह देने के लिए लेता हूं 100 करोड़

प्रशांत किशोर 31 अक्टूबर को जब बेलागंज में जन सुराज प्रत्याशी मोहम्मद अमजद के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रहे थे, तभी अपने भाषण में उन्होंने कहा कि उनसे हमेशा यह सवाल पूछा जाता है कि वह अपने अभियान के लिए पैसा कहां से लाते हैं, इतना खर्च कैसे कर रहे हैं ? इसी सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसी पार्टी या दल के नेता को एक सलाह देने का 100 करोड़ से भी ज्यादा फीस लेते थे.

प्रशांत किशोर बोले- 10 प्रदेशों में चल रही मेरी बनाई सरकार

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “प्रशांत किशोर का बनाया हुआ 10 राज्य में सरकार चल रहा है, तो हमको क्या अपना अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा? इतना हमको कमजोर समझ रहे हो आप? बिहार में जितना किसी ने सुना नहीं होगा, हम एक चुनाव में किसी को सलाह देते हैं तो हमारा फीस है 100 करोड़ रूपया या उससे ज्यादा. हम 2 साल तक अपने अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाते रहेंगे और उसके बदले केवल एक चुनाव में जाकर किसी को सलाह देंगे तो सारा पैसा 1 दिन में आ जाएगा.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: अब शिक्षकों को शिकायत के लिए नहीं आना पड़ेगा शिक्षा विभाग, जानें क्या हुआ बदलाव

अब छठ पर्व में छपरा-अमृतसर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, इंडियन रेलवे का बड़ा फैसला

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel