घर-घर में तिरंगा फहराने के लिए लोगों को किया जागरूक
संवाददाता, गया जी.
शहर के जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर से गुरुवार को वरीय डाकपाल रोहित नंदन के नेतृत्व में हर मन तिरंगा हर घर तिरंगा भारत के अमृत महोत्सव के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी, जो गया प्रधान डाकघर से निकल कर जिला समाहरणालय होते वापस गया प्रधान डाकघर में खत्म हुई. इसमें वरीय डाकपाल रोहित नंदन ने कहा कि घर-घर में तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरूकता का संदेश देना प्रभातफेरी का उद्देश्य रहा. प्रभातफेरी में प्रधान डाकघर के समस्त कर्मचारियों का योगदान रहा. मौके पर जनसंपर्क निरीक्षक नीरज, अक्षय कुमार, इमरान खान, शैलेंद्र कुमा, अशोक कुमार, पूजा कुमारी, पिंटू कुमार अन्य डाक अधिकारी, कर्मचारी व डाकिया शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

