21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण चुनाव व पर्व आयोजन पर पुलिस-मीडिया का किया सम्मान

मुफस्सिल व बुनियादगंज थाना क्षेत्र में सभी धार्मिक पर्वों तथा महापर्व चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से और आपसी सौहार्द के बीच संपन्न होने पर रविवार को मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

मानपुर. मुफस्सिल व बुनियादगंज थाना क्षेत्र में सभी धार्मिक पर्वों तथा महापर्व चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से और आपसी सौहार्द के बीच संपन्न होने पर रविवार को मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसपी संजय कुमार, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष पवन कुमार और अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शांति समिति अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद सिन्हा ने मानपुर क्षेत्र के सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह एएसपी संजय कुमार ने कहा कि बिहार के कई जिलों और शहरों में कार्य का मौका मिला, लेकिन मानपुर की शांति समिति से जुड़ी मजबूत इकाई पहली बार देखने को मिली है. यहां सभी की विचारधारा भले अलग हो, लेकिन भावनाएं एक दिखाई देती हैं. कार्यक्रम में हरेराम सिंह, गोरेलाल, डॉ. एसएम अमीन, मोहम्मद सुल्तान अहमद, जदयू नेता सुरेश रावत, साकेत प्रताप उर्फ मिट्ठू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा प्रसाद पटवा, रिटायर्ड प्राचार्य डॉ. बीकेपी वर्मा, मोहम्मद रिजवान उर्फ भोला और मोहम्मद गालिब समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel