इमामगंज. इमामगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि झारखंड के हंटरगंज बॉर्डर के समीप ढोलिया कोरिया, गोजरा गांव में 50 से 60 की नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने कोयरिया डोलिया फतेहपुर लवजी नदी पार कर रहा है. इसी सूचना पर वरीय पदाधिकारी को अवगत करते हुए इस क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन का कार्य किया गया. इस संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर ढोलिया कोरिया गोजरा गांव में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 50 से 60 की संख्या में हथियारबंद नक्सली नदी को पार कर रहे हैं. इसी सूचना पर अधिकारी को अवगत करते हुए भदवर एसटीएफ के साथ में एरिया डोमिनेशन का कार्य किया गया है. हालांकि कोई सफलता नहीं मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

