गया जी. आजाद पार्क स्थित जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन में शनिवार को काव्य संध्या 561 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह ”सुरेंद्र” ने की, जबकि संचालन खालिक हुसैन ”परदेसी” ने किया. काव्य संध्या की शुरुआत विजय श्री की कविता बट सावित्री से हुई. इसके बाद शंकर प्रसाद, डॉ राम परीखा सिंह, डॉ निरंजन श्रीवास्तव, सुमन विश्वकर्मा, डॉ आफताब आलम सालिक, डॉ प्रकाश गुप्ता, उदय सिंह, मुद्रिका सिंह, गजेंद्र लाल अधीर, बिनोद बराबिगहिया, डॉ राकेश कुमार सिन्हा ”रवि” और बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह सहित कई कवियों ने समाज, प्रेम, परिवार, किसानों की पीड़ा और सामाजिक व्यंग्य पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कीं. कार्यक्रम के अंत में सम्मेलन के महामंत्री सुमंत ने सभी रचनाकारों और श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है