बांकेबाजार. प्रखंड के दवा विक्रेता संघ द्वारा दवा व्यवसायी विनोद प्रसाद के पौत्र चैतन्य कुमार की करेंट लगने से हुई मौत के बाद शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में प्रखंड मुख्यालय के सभी दवा विक्रेता उपस्थित हुए. इस संबंध में उपस्थित दुकानदारों ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. इस घटना को दुखद बताते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट की मौन रखा. जानकारी देते चलें कि बांकेबाजार के रहनेवाले दवा व्यवसायी रविरंजन कुमार सोनू के इकलौते पुत्र 13 वर्षीय चैतन्य कुमार की मौत करेंट लगने से हो गयी थी. इ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

