गया. तीन दिवसीय होली शहर सहित पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. शहर के कई मुहल्लों में रविवार की शाम में झुमटा व मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में अधिकतर युवा व बच्चे शामिल रहे. दो दीवारों के बीच लटक रहे मटके को फोड़ने के लिए युवा व बच्चे एक-दूसरे पर सवार होकर कर रहे संघर्ष पर पड़ोस के घरों से पानी की बौछार होती रही. इसी बौछार के बीच काफी जद्दोजहद के बाद झुमटा में शामिल लोगों द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम संपन्न किया गया. इधर, होली व रमजान को शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मालूम हो कि 13 मार्च को होलिका दहन के साथ तीन दिवसीय होली शुरू हुआ था. 14 मार्च को आतर रहने के बाद भी अधिकतर बच्चों व युवाओं ने होली खेली. परिवारों व आने-जाने वाले आम लोगों पर रंग डालकर विशेषकर बच्चे रोमांचित हुए. 15 मार्च को होली का यह त्योहार शहर सहित पूरे जिले में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बच्चे व युवा रंग-बिरंगे पिचकारियों के साथ सड़कों पर आकर सभी आने-जाने वाले लोगों पर रंगों की बौछार कर होली खेली. सुबह से लेकर शाम तक शहर में होली का माहौल बना रहा. इस मौके पर अधिकतर घरों में पूआ-पकवान सहित विविध प्रकार के व्यंजनों को बनाया गया. घरों में रिश्तेदारों व परिचितों को बुलाकर इन व्यंजनों को परोसा गया. खाने-पीने के बाद रंग-गुलाल-अबीर की की होली भी खेली. बेहतर विधि व्यवस्था व शांतिपूर्ण होली व रमजान संपन्न करने के लिए जिला व पुलिस द्वारा जामा मस्जिद रोड, अनुग्रह नारायण रोड, जीबी रोड, चांद चौरा, टिकारी रोड, गोल पत्थर, चौक, पीर मंसूर मोड़, मुरारपुर, नादरा गंज सहित शहर के अधिकतर प्रमुख क्षेत्रों में जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस जवानों की तैनाती रही.
युवा व बच्चों की टोलियां ने झुमटा निकाल तोड़ा मटका
तीन दिवसीय होली के आखिरी दिन रविवार को मटका फोड़ व झुमटा कार्यक्रम आयोजित हुआ. विशेष कर बच्चों व युवाओं ने झुमटा निकाल झूमते लोग मटका टंगे स्थान पर पहुंचे व मटका फोड़ होली खेली. इसी के साथ रंगो का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. रमना रोड, टिल्हा धर्मशाला रोड, राजेंद्र आश्रम, महावीर स्थान, नयी गोदाम, वागेश्वरी, चांद चौरा, टिकारी रोड कोयरीबारी सहित शहर के कई अन्य मुहल्लों के प्रमुख चौराहे व दो घरों के बीच मटका फोड़ होली आयोजित हुआ. झुमटे की टोलियां इन जगहों पर पहुंचे व एक-दूसरे पर सवार होकर मटका फोड़ होली खेली. होली के दौरान शहर की अधिकतर सड़कों पर पूरे दिन इक्के-दुक्के लोगों की आवाजाही होती रही. वाहनों की भी आवाजाही काफी कम रही. लोगों की काफी कम आवाजाही होने से शहर के अधिकतर प्रमुख सड़कों पर सन्नाटे की स्थिति बनी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

