टिकारी. टिकारी विधानसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस कमेटी द्वारा चौपाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जा रही हैं. रविवार को भोरी गांव में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसे मुद्दे सामने आये. श्री नारायण ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. कार्यक्रम के बाद गांव में घर-घर झंडा अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया और अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाया. इस मौके पर कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है