22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विक्षिप्त युवक की पिटाई पर भड़के लोग, राजेंद्र आश्रम में हंगामा

राजेंद्र आश्रम के पास बुधवार सुबह महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एक अर्द्धविक्षिप्त युवक की पिटाई किये जाने पर हंगामा हो गया.

गया जी. राजेंद्र आश्रम के पास बुधवार सुबह महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एक अर्द्धविक्षिप्त युवक की पिटाई किये जाने पर हंगामा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक महिला पुलिस को ड्यूटी पर जाने की बात कह रहा था और वीडियो बनाने का जिक्र कर रहा था. इसी पर पुलिसकर्मियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. लोग बार-बार समझाते रहे कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, लेकिन उसे कैंप तक ले जाकर भी पिटाई की गयी. घटना से आक्रोशित लोग पुलिस का विरोध करने लगे. बाद में मौके पर मौजूद दारोगा और मजिस्ट्रेट ने हस्तक्षेप कर युवक को छुड़ाया और स्थिति को शांत कराया. लोगों ने बताया कि युवक हर वक्त मोबाइल बिना चालू किये ही लोगों को ऐसे ही बताने के लिए वीडियो बनाने की बात करता है. ऐसा ही वह यहां भी कर रहा था. तीन-चार महिला पुलिसकर्मी इतने में अर्द्धविक्षिप्त को पीटने लगीं. लोग बार-बार मिन्नत कर पुलिसकर्मी को बताते रहे कि युवक विक्षिप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel