नगर निगम की ओर से विशेष छूट का अभियान 31 मार्च 2026 तक चलेगा
लोगों को बकाया टैक्स जमा करने पर इंट्रेस्ट व पेनॉल्टी में दिया जा रहा छूट
फोटो- गया- 02- टैक्स जमा करने की प्रक्रिया की जानकारी लेते लोग
वरीय संवाददाता, गया जी विभाग के आदेश के बाद होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के प्रोत्साहन के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना चलायी जा रही है. इस योजना के प्रति नगर निगम बकाया टैक्स जमा करने के लिए हर दिन लोग पहुंच रहे हैं. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, बहुत दिनों से बकाया होल्डिंग टैक्स नये टैक्स फिक्सेशन के बाद लोगों ने भुगतान करना बंद कर दिया था. होल्डिंग टैक्स वसूली में गिरावट के बाद विभाग ने वन टाइम सेटलमेंट की योजना लायी है. इसमें एक मुश्त टैक्स भुगतान करने पर पेनॉल्टी व इंट्रेस्ट में छूट दी जा रही है. इसका लाभ लोग उठा रहे हैं. निगम की ओर से योजना 31 मार्च 2026 तक चलाया जायेगा. निगम में टैक्स वसूली की जिम्मेदारी एक प्राइवेट एजेंसी संभालती है. एजेंसी के टैक्स वसूली में निगम को अप्रत्याशित वृद्धि मिली. निगम की ओर से बताया गया कि टैक्स के पैसों को विकास योजनाएं व कर्मचारियों के वेतन पर खर्च किया जाता है. हाल के वर्षों में कई बड़ी योजनाओं को इन्हीं पैसों से पूरा किया गया है. निगम में हर दिन टैक्स जमा करने व इसकी प्रक्रिया की जानकारी लेने लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. निगम से बताया गया कि करीब 15 करोड़ निगम का पुराना होल्डिंग टैक्स बकाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी