बोधगया. महात्मा गांधी की जयंती और अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष में सीयूएसबी परिसर में शांति मार्च निकाला गया. गांधी रिसर्च फाउंडेशन की अपील पर कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शांति प्रतिज्ञा में अहिंसा का पालन करने का प्रण लिया. कुलपति ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महात्मा गांधी की जयंती के माध्यम से शांति, सौहार्द और गांधीवादी विचारधारा का प्रसार करना है. डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा ने प्रशासनिक भवन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी को शांति प्रतिज्ञा दिलायी. उन्होंने कहा कि अहिंसा जीवन जीने की कला है, जिसे अपनाकर ही हम प्रगति और मानवता की रक्षा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

