नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टरों की पहले से ही की गयी तैनाती
वरीय संवाददाता, गया जी. दुर्गापूजा को लेकर अस्पतालों में पहले से स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी की गयी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पताल में किसी भी विषम परिस्थिति से निबटने की व्यवस्था की गयी है. अकसर यह देखा जाता है कि पर्व-त्योहार के मौके पर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की कमी हर बार कमी सामने आती थी. इस बार इस कमी को दूर करने के लिए इंतजाम किया गया है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में पर्व के दौरान इलाज की संपूर्ण व्यवस्था कर ली गयी है. अस्पतालों में दवा का भी इंतजाम पहले से कर दिया गया है. इधर, मगध मेडिकल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि पर्व के दौरान स्थिति ठीक रखने के लिए पहले से ही डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की तैनाती कर दी गयी है. ऐसे देखा जाये, तो हर दिन ओपीडी में 1700 से अधिक व इमरजेंसी में 150 से अधिक मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं. पर्व में किसी तरह की विषम परिस्थिति से निबटने के लिए हर विभाग के डॉक्टरों को ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की छुट्टी को कैंसिल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूजा से पहले यहां ओपीडी व इमरजेंसी में मरीज की अधिक भीड़ रह रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

