परैया. प्रखंड में मिताली सिन्हा ने नयी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है. परैया में मिताली सिन्हा की पहली पोस्टिंग है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि किसानों के हित में काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी कृषि योजनाओं का लाभ हर किसान तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा. उनके योगदान से प्रखंड के किसानों में उम्मीद जगी है कि कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान तेजी से हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

