बेलागंज. बिहार सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को बेलागंज क्षेत्र के नेयामतपुर आश्रम पहुंचे और पंडित यदुनंदन शर्मा के प्रतिमा और स्मारक का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने सपरिवार भारतीय स्वतंत्रता और जमींदारी उन्मूलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, वैसे महानायकों को देश कभी नहीं भूल सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित कराया. उनका डिजिटल डाक्यूमेंट्स तैयार कराया है. इस ऐतिहासिक धरोहर का विकास और पंडित शर्मा को समुचित सम्मान मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इस दौरान पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के संरक्षक सरोज सिंह और सचिव डॉ उज्ज्वल ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक कुमार, ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर कुमार, राजेश कुमार, नागेंद्र कुमार, रामाश्रय सिंह, रवीश कुमार, कुणाल शर्मा, विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

