बोधगया. बोधगया प्रखंड व नगर पर्षद क्षेत्र के 14 बूथों पर पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के लिए बुधवार को मतदान होगा. सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान किया जा सकेगा. इसके बाद गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतगणना की जायेगी. मंगलवार को सभी बूथों पर तैनात किये गये मतदानकर्मियों को मतदान सामग्रियों के साथ रवाना किया गया. बोधगया के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमुद रंजन ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पांच पैट्रोलिंग पार्टियां भी भ्रमणशील रहेंगी. इसे लेकर मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शेखवारा पंचायत में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पैक्स का चुनाव बसाढ़ी, शेखवारा व ईलरा पंचायत के साथ ही नगर पर्षद क्षेत्र के बकरौर व धनावां में मतदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

