कोंच. कोंचडीह स्थित विष्णु मंदिर प्रांगण में दुर्गापूजा समिति द्वारा आयोजित श्रीराम कथा को लेकर मंगलवार को जल हरण का कार्य संपन्न हुआ. बैंड बाजे के बीच वैदिक मंत्र उच्चारण करते हुए कोंच डीह से चलकर सूर्य मंदिर तालाब पहुंचे. जहां विधिवत सभी का जल हरण का कार्य संपन्न कराया गया. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में रहे महिला पुरुष श्रद्धालु जल कलश लेकर वापस यज्ञ मंडप पहुंचे. जिसके बाद सभी का मंडप प्रवेश कराया गया. यज्ञ कमेटी के कुंदन शर्मा ने बताया कि वृंदावन से आये स्वामी धनवंतरी दासजी महाराज की अगुवाई में श्रीराम कथा नौ दिन तक चलेगी. संध्या छह बजे से नौ बजे तक धनवंतरी जी महाराज का प्रवचन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

