बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के सभागार में कुलपति प्रो एसपी शाही के संरक्षण में जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केशरी की अध्यक्षता में सत्र 2024-2026 के नवनामांकित छात्रों का इंडक्शन मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रो केशरी, प्रो एसएनपी दीन, प्रो सुनील कुमार सिंह व प्रो विजय बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया. विभागाध्यक्ष प्रो केशरी ने अपने संबोधन में छात्रों को लगातार अपने वर्ग में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए चरित्र निर्माण के साथ पढ़ाई, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को प्रेरित किया. प्रो दीन ने छात्रों को वर्ग के साथ साथ विभाग के पुस्तकालय के उपयोग के लिए समझाया. प्रो सिंह ने छात्रों को चरित्र निर्माण एवं छात्रों एवं शिक्षक के बीच अच्छे संबंध पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है